UP Weather Alert: अगले दो दिनों में इन जिलों पर बरसेंगे आफत के बादल, पारा गिरने के साथ तूफान के भी आसार

Share

चिलचिलाती धूप और उमस भरे मौसम से लोगों को राहत मिलने की खबर सामने आ रही है।वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के साथ- साथ मौसम खराब होने के भी आसार हैं। इसी के साथ मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों के लिए चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग की माने तो आज से अगले दो दिनों में यूपी के तराई इलाकों, पूर्वांचल समेत कई जिलों में भारी बारिश होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चंबल एक्सप्रेस-वे के निर्माण को मिली हरी झंडी, इलाके में जल्द बहेगी विकास की गंगा

मिली जानकारी के अनुसार यूपी के लखीमपुर खीरी और आसपास के जिलों में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश होगी। इस दौरान तेज बारिश के साथ 70 किलोमीटर की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावनाभी है। इसके साथ ही वज्रपात होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं।

मौसम विभाग ने कहीं बड़ी बातें

मौसम विभाग ने संबंधित जिलों के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा  है कि अगले दो दिन तक आप सभी प्रदेशवसी सतर्क रहें। मौसम विभाग ने ये भी कहा कि किसी भी अस्थाई निर्माण या फिर पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें। पक्के मकान या फिर किसी सुरक्षित स्थान पर ही रहें। मौसम विभाग ने इस विषय  में संबंधित जिलों के डीएम और अन्य अधिकारियों को अवगत करवा दिया है। इसके साथ ही प्रशासन को भी सतर्क रहने की हिदायत दी है।

इन जिलों पर पड़ेगी मौसम की मार

मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई चेतावनी के हिसाब से यूपी के लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगनज, कुशीनगर,, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, मैनपुरी, कासगंज, रामपुर समेत उसके आसपास के जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा विमान हादसा, Indigo विमान के नीचे आई कार, देखें वायरल वीडियो

रिपोर्ट: निशांत