Hanuman Chalisa Controversy: महाराष्ट्र में बीजेपी नेता पर हमला, गृह राज्यमंत्री से दखल की मांग

Hanuman Chalisa Controversy: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
महाराष्ट्र में बढ़ते हनुमान चालीसा विवाद के बीच उनके मिलने आए भाजपा नेता किरीट सोमैया पर भी शिवसैनिकों द्वारा हमला किया गया। सोमैया ने खुद पर हुए हमले के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। सोमवार को वे दिल्ली पहुंचे और महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाया और गृह सचिव से मुलाकात भी की।
यह भी पढ़ें- World Malaria Day: क्यों मनाया जाता है विश्व मलेरिया दिवस, जानें इतिहास
बीजेपी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा- फडनवीस
इस घटना के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि पुलिस के सामने किरीट सोमैया पर दुखद हमला हुआ है। उन्होंने अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तारी को भी गलत बताया। फडनवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार का रवैया अहंकार से भरा है।
गृह राज्यमंत्री से मिले किरीट
खुद पर हमले के बाद किरीज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मिले। मुलाकात के बाद किरीट ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर महाराष्ट्र में टीम भेजने का फैसला लिया जाएगा। गृह राज्यमंत्री खुद रिपोर्ट देखेंगे।
पीएम आवास पर हनुमान चालीसा पढ़ने की मांग
एनसीपी नेता ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास के सामने हनुमान चालीसा और नमाज पढ़ने का अनुमति मांगी है। एनसीपी नेता का कहना है कि देश में जिस तरह से महंगाई औऱ बेरोजगारी बढ़ रही है, उसको देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी को जगाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें- Varuthini Ekadashi 2022: भगवान विष्णु की पूजा ऐसे करें, बरसेगी कृपा