Delhi Jahangirpuri Violence: पूरे इलाके में भारी पुलिसबल तैनात, असामाजिक तत्वों के खिलाफ लिया जाएगा कड़ा एक्शन

Delhi Jahangirpuri Violence: हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti Violence) के दौरान दिल्ली में शनिवार को जहांगीरपुरी (Delhi Jahangirpuri) इलाके में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी। साथ ही दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदाय के बीच में जमकर हंगामा हुआ। हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शोभा यात्रा निकालते वक्त पथराव किया गया। इसमें पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को जहांगीरपुरी से बाबू जगजीवन राम अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पूरे इलाके में भारी पुलिसबल तैनात
डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट उषा रंगनानी ने बताया कि जहांगीरपुरी हिंसा (Delhi Jahangirpuri Violence) में अब तक 9 आरोपी गिरफ़्तार हुए। 8 पुलिसकर्मियों और 1 नागरिक सहित 9 लोग घायल हो गए और अस्पताल में उनका इलाज किया गया। एक सब-इंस्पेक्टर को गोली भी लगी है, उनकी हालत स्थिर है। वहीं जहांगीरपुरी में कल एक धार्मिक जुलूस के दौरान दो समुदाय के बीच हुए टकराव के बाद सुरक्षाबलों की तैनाती की गई। दो गुटों के बीच झड़प के बाद जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
असामाजिक तत्वों के खिलाफ लिया जाएगा कड़ा एक्शन
इस दंगे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक से इस मामले में बात की है। उन्होंने उनसे हिंसा के मद्देनजर जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिए है। जहांगीरपुरी हिंसा (Delhi Jahangirpuri Violence) पर विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने कहा कि यहां शोभायात्रा के दौरान एक झगड़ा हो गया था। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। शांति व्यवस्था बहाल की गई है। कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मामला दर्ज़ करके जांच शुरू कर दी है। हम स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं। हमारी प्राथमिकता स्थिति को नियंत्रण में लाना है। हम लोग घायलों का आंकलन कर रहे हैं।
Read Also:- जहांगीरपुरी: भीड़ में गोलीबारी, आगजनी और पथराव आखिर किसने की शुरुआत?