IPLखेलबड़ी ख़बर

IPL 2022 SRH vs CSK Live: चेन्नई ने दिया 155 रनों का लक्ष्य, हैदराबाद बिना विकेट खोए शतक के करीब

शनिवार को मुंबई के DY Patil स्टेडियम में हैदराबाद SRH और चेन्नई CSK की टीम आमने-सामने है. इस सीजन में दोनों टीमें जीत के लिए तरह रही है. अब तक चेन्नई अपने तीनों मैच हार गई है. हैदराबाद अपने शुरू के दोनों मैच हार गई. आज दोनों टीमें अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी.

हैदराबाद ने जीता टॉस

हैदराबाद ने मैच में टॉस जीतकर पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया. चेन्नई इसका फायदा उठाने में कामयाब नहीं हुई. चेन्नई की शुरूआत पिछले मैच की तरह इस मैच में भी खराब रही. दोनों ओपनर रॉबिन उथप्पा और गायकवाड़ सस्ते में पवेलिय़न की राह पकड़ गए.

सस्ते में निपटे चेन्नई के ओपनर

रॉबिन उथप्पा का विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिया और रॉबिन ने 15 रनों का योगदान दिया. गायकवाड़ 16 रन बनाकर नटराजन का शिकार बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोईन अली ने शानदार खेल दिखाया और 48 रनों की बेशकीमती पारी खेली.  

फिर फेल हुआ CSK का मध्यक्रम

चेन्नई का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर से धोखा दे गया. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फेल हुए और 3 ही रन बना पाए. उनसे पहले शिवम दुबे भी 3 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, आखिर में कप्तान रवींद्र जडेजा की धुआंधार पारी और ड्वेन ब्रावो के प्रयास के बाद ही 154 रन बना सकी.

हैदराबाद की सधी हुई शुरूआत

हैदराबाद की ओर से किफायती गेंदबाजी करते हुए नटराजन और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए. 155 रनों के जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद की शुरूआत बेहद ही धीमी रही लेकिन, सुरक्षित और सधी हुई रही. एक बार फिर से हैदराबाद की ओर से कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने की ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. समाचार लिखे जाने तक हैदराबाद ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 69 रन बना लिए है. कप्तान केन 36 गेंदों में 26 और अभिषेक शर्मा 30 गेंदों में 48 रन बनाकर खेल रहे हैंं.

Related Articles

Back to top button