Delhi NCR

Delhi School: दिल्ली में सर्दियों की छुट्टी घोषित, कक्षा 5 तक के सरकारी स्कूल 15 जनवरी तक बंद

राजधानी दिल्ली में सर्दियों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. यह छुट्टी 1 जनवरी से 15 जनवरी तक रहेगी. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने यह फैसला लिया है. नर्सरी से कक्षा 5 तक सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. बता दें कि, दिल्ली में फिलहाल नर्सरी से 5वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल अभी भी बंद ही है. सरकारी आदेश के अनुसार, इस दौरान (online class) और (offline class) दोनों माध्यमों से किसी भी गतिविधि का संचालन नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि दिल्‍ली में 27 दिसंबर यानी आज से ही 5वीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन शुरू होनी थीं.

तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के केस

राजधानी में 18 दिसंबर से दिल्‍ली में सीनियर क्‍लासेस शुरू की गई थी, जिसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण बंद कर दिया गया था. उधर, दिल्ली में कोरोना के मामले भी लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया है.

राजधानी में लगाया गया नाईट कर्फ्यू

इतना ही नहीं, दिल्ली में बीते 6 महीनों बाद कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे है. जिसे देखते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार राजधानी में (Yellow Alert) येलो अलर्ट जारी कर सकती है. बता दे येलो अलर्ट में लॉकडाउन जैसी सख्ती होती है. दिल्ली सराकर ने आज 27 दिसंबर की रात 11 बजे से अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का ऐलान किया है.

Related Articles

Back to top button