IND Vs SA Test Series: सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल रद्द, बारिश ने डाला खलल

दक्षिण अफ्रीका के साथ सेंचुरियन (centurion test match) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन बारिश ने खलल डाला है. दूसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया. दूसरे दिन में एक गेंद का भी खेल नहीं हो सका है. दूसरे दिन खेल की समाप्ति पर भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 272 है. ओपनर केएल राहुल 122 (KL Rahul) और (Rahane) रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद है.
मंगलवार को आधा घंटे पहले शुरू होगा मैच
बता दे कि, दूसरे दिन की शुरूआत बारिश के साथ हुई. लगातार हो रही बारिश के बीच खेल को जारी रखना असंभव था. अब तीसरे दिन यानि मंगलवार का खेल आधा घंटे पहले शुरू होगा. भारतीय समयानुसार खेल को 1 बजे शुरू किया जाएगा. सेंचुरियन में लगातार हो रही बारिश से तीसरे दिन पिच कैसा बर्ताव करेगी यह कहना मुश्किल है, क्योंकि पहले दिन पिच बल्लेबाजी के अनुकूल लग रही थी.