भारी बहुमत से ‘आप’ की सरकार बनाकर एमसीडी में बदलाव लाना है- गोपाल राय

नई दिल्ली: प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में जब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तब पहली बार हमारी 49 दिनों की सरकार थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने कहा कि हम जिस काम को करने के लिए आए हैं, अगर वह काम नहीं करने दिया जाएगा, तो हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए। वे सरकार से इस्तीफा देकर जनता के बीच आ खड़ा हुए। इसके बाद दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को 67 सीटों देकर दोबारा सरकार बनवाई और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ‘आप’ की सरकार ने पांच साल काम किया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में चारों तरफ नफरत के ज़हर घोलने की कोशिशें हुईं
गोपाल राय कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है। अभी पांच राज्यों मणिपुर, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं। अरविंद केजरीवाल एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो पांच साल बाद चौराहे पर कहते हैं कि अगर काम किया हो, तो वोट देना। वहीं, दूसरी तरफ जिद पर अड़ी केंद्र की भाजपा सरकार जिस तरह से किसानों को सड़क पर गर्मी, सर्दी और बरसात में छोड़कर अहंकार में बैठी थी। आज उसकी नीतियों के कारण उपचुनावों में उसे हार का सामना करना पड़ा। आज देश का प्रधानमंत्री डर रहा है कि हमने ऐसा काम किया है कि शायद पांच राज्यों के चुनाव में हमारी हार हो सकती है।
कोरोना महामारी का दिल्ली वालों के साथ मिलकर सरकार ने मुकाबला किया
उन्होनें कहा कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना का कहर बरपाया। अरविंद केजरीवाल पहले मुख्यमंत्री हैं, जब कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन लगने के बाद व्यापार ठप होने से सरकार के पास टैक्स आना बंद हो गया, तब उनकी यही चिंता थी कि हमारे दिल्ली वालों का बिजली बिल जो जीरो है, वह कहीं मंहगा न हो जाए। दिल्ली वालों को जो पानी मिलता है, कहीं वह बंद न हो जाए। महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा कहीं बंद न हो जाए।