Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराष्ट्रीय

लखनऊ में प्रत्यक्ष कर भवन का लोकार्पण, CM योगी बोले- देश में रेवेन्यू का सबसे बड़ा माध्यम है ‘आयकर’

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में प्रत्यक्ष कर भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

सीएम योगी ने इस दौरान कहा आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज हमने माननीय राष्ट्रपति जी के साथ संविधान की प्रस्तावना को दोहराया है। इसके साथ हमें महामहिम राष्ट्रपति जी, माननीय उपराष्ट्रपति जी व आदरणीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुनने को प्राप्त हुआ है।

https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1464145277112123397?s=20

संविधान के ही कारण हम सभी को एक सामान मताधिकार प्राप्त हुआ: CM

यूपी सीएम ने आगे कहा कि संविधान के ही कारण हम सभी को एक सामान मताधिकार प्राप्त हुआ है। प्रत्येक व्यक्ति को न केवल संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार प्राप्त हुए हैं, बल्कि भारत को दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए हर नागरिक को कुछ कर्तव्य भी बताए गए हैं।

आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण: UP CM

आगे उन्होनें कहा यह सर्वविदित है कि 26 नवंबर, 1949 को हमारे देश के संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित किया गया था। अलग-अलग समितियों के प्रारूप को एक रूप देने हेतु एक शिल्पी के रूप में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को यह दायित्व दिया गया था।

Related Articles

Back to top button