Punjabराजनीति

PUNJAB POLITICS: सिद्धू की अपनी सरकार को दो टूक, कहा- ड्रग्स पर रिपोर्ट जारी नहीं की तो भूख हड़ताल करूंगा

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बीच ठन सकती है. प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. सिद्धू का कहना है कि सरकार को ड्रग्स पर रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए. अगर सरकार ने रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया तो वह भूख हड़ताल करेंगे.

गुरूवार को सिद्धू ने एक रैली के दौरान कहा कि पंजाब के लाखों नौजवान नशे की चपेट में आने से मौत के मुंह में समा गए. लाखों युवा नशे की सुई ले रहे है. इससे आगे सिद्धू ने कहा कि पटियाला में बुजुर्गों ने उनसे शिकायत की थी कि नशे की वजह से उनके पोतों की हालत बेहद खराब है. जो उनसे देखा भी नहीं जा सकता है.

प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि प्रदेश की नौजवान पीढ़ी को नशे की चपेट से बचाना सरकार का काम है. सरकार को नशे की रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए नहीं तो वह भूख हड़ताल को करने के लिए मजबूर होंगे.

इतना ही नहीं, नशे के अलावा सीएम चन्नी और सिद्धू के बीच कई मुद्दों को लेकर खटपट सामने आ चुकी है. बीते दिनों करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद सीएम चन्नी प्रतिनिधिमंडल के साथ दर्शन करने पहुंचे और उस प्रतिनिधिमंडल में सिद्धू को शामिल नहीं किया गया था. जिसके बाद सिद्धू ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

Related Articles

Back to top button