कंगना रनौत के आजादी वाले बयान पर बोले बिहार के CM नीतीश कुमार

File Photo
भारत को साल 1947 में आजादी मिल गई थी। लेकिन पिछले दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत ने 74 वर्ष पूर्व मिली आज़ादी को भीख में मिली आज़ादी बताया था। इसी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसे बयानों को मजाक में उड़ा लेना चाहिए।
पत्रकारों से बातचीत के दौरन नीतीश ने कहा कि ऐसे बयानों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं होती।
उन्होंने कहा, “हमको देखकर आश्चर्य होता है कि ऐसी बातों को पब्लिश कौन करता है? इसका कोई क्या महत्व है? ऐसी चीज़ों पर क्या ध्यान दिया जाना चाहिए? कौन नहीं जानता है कि देश को आज़ादी कब मिली? इन चीज़ों को महत्व नहीं दिया जाना चाहिए बल्कि इन्हें मज़ाक में उड़ा दिया जाना चाहिए।”
गौरतलब है कि एक टीवी इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने कहा था कि भारत को सही मायनों में आज़ादी साल 2014 में मिली जब केंद्र में बीजेपी की सरकार आई। जो साल 1947 में मिली थी वो भीख थी।