उत्तराखंड का 21वां स्थापना दिवस आज, सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- उत्तराखंड राज्य लगातार विकास के पथ पर अग्रसर

Share

उत्तराखंड: आज उत्तराखंड के 21वां स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून में पुलिस लाइन्स में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे।  इस दौरान सीएम ने संबोधित करते हुए  कहा कि “मैं उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों व आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ। मैं पुलिस के उन शहीद जवानों व अधिकारियों को भी नमन करता हूँ जिन्होंने प्रदेश एवं समाज में शांति स्थापित करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।”

मुख्यमंत्री @pushkardhami ने आगे कहा कि “एक सैनिक परिवार में जन्म लेने के कारण बचपन से ही मैं परेड के प्रति आकर्षित होता रहा हूँ, क्योंकि जहाँ एक ओर परेड हमें अनुशासन पाठ पढ़ाती है, वहीं दूसरी ओर सामूहिकता से कार्य करने की सीख भी देती है।” “मैं आज के दिन पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न परम श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को भी स्मरण करता हूँ, जिनके प्रधानमंत्रित्व काल में उत्तराखण्ड राज्य का सपना साकार हुआ।”

उत्तराखंड राज्य लगातार विकास के पथ पर अग्रसर: CM

आगे उन्होनें कहा कि”प्रधानमंत्री @narendramodi के उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।” हमारी योजना है कि 2025 तक हम प्रदेश के प्रत्येक गांव को लिंक मार्गों के माध्यम से बड़े राजमार्गों से जोड़े। जिससे पहाड़ों को औद्योगिक विकास हेतु विकसित किया जा सके और पलायन की समस्या से मुक्ति दिलाकर पहाड़ की जवानी को पहाड़ के काम लाया जा सके।