Delhi NCRराज्य

दक्षिणी दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली की मालवीय नगर पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमरीकी नागरिकों को ठगा जा रहा था।

पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान मिली थी फर्जी कॉल सेंटर की सूचना

दक्षिणी दिल्ली डीसीपी बेनिटा मेरी जैकर के मुताबिक मालवीय नगर पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान फर्जी कॉल सेंटर के बारे में सूचना मिली थी। फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करने के लिए एसीपी वीर सिंह की देखरेख में मालवीय नगर थानाध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में एसआई टिंकू शौकीन, एएसआई ताहिर हुसैन, हेडकांस्टेबल अमित, कांस्टेबल हरकेश और राजेश की टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने खिड़की एक्सटेंशन में छापा मारकर चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया। संचालित करने वाले पांच लोगों के नाम निखिल सैनी, राहुल शर्मा, पार्थ, राहुल और अनंत कामत है। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

तकनीकी मदद के नाम पर अमरीकी नागरिकों को बनाया जा रहा था निशाना

पुलिस के मुताबिक तकनीकी मदद देने के नाम पर अमरीकी नागरिकों को ठगा जा रहा था। कॉल सेंटर से पुलिस ने पांच कंप्यूटर राउटर आदि बरामद किया है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि वह कॉल सेंटर जनवरी से संचालित कर रहे थे। तकनीकी सलाहकार बनकर आरोपी अमरीकी नागरिकों से संपर्क किया करते थे। अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर के माध्यम से तकनीकी मदद देने के नाम पर आरोपी 100 से 400 डॉलर रकम लेते थे।

कॉपी- आलोक वर्मा

Related Articles

Back to top button