Haryana

Anil Vij Admitted in AIIMS: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को अचानक से सांस लेने में हुई तकलीफ, दिल्ली एम्स में भर्ती

चंडीगढ़: मंगलवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि अनिल विज को सांस लेने में तकलीफ के कारण एम्स में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल उनकी जांच चल रही है। चेकअप के बाद ही डॉक्टर कुछ बताने की बात कह रहे हैं।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को अचानक से सांस लेने में हुई तकलीफ

आपको बता दें कि उनको मंगलवार की सुबह अचानक से सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई। एम्स पहुंचने पर वहां संस्थान के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में इलाज चल रहा है। फिलहाल उन्हें वहां प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है, डॉक्टरों के अनुसार अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। इससे पहले अगस्त महीने में अनिल विज को ऑक्सीजन का स्तर गिरने के चलते चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया था।

दिल्ली एम्स में भर्ती

विज की देखरेख के लिए डाक्टरों की अलग से टीम बनाई गई है। इस टीम में पल्मोनरी और मेडिसिन के डॉक्टर शामिल हैं। विज बीते वर्ष कोरोना से भी संक्रमित हो चुके हैं। पीजीआइ के निदेशक प्रो. जगतराम ने बताया था कि उन्हें आइसीयू प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button