लोगों से मुलाकात के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति पर एक शख्स ने फेंका अंडा, जून में मारा गया था थप्पड़, मैक्रो बोले- ‘आने दो उसे’

पेरिस। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो पर सोमवार को एक प्रदर्शनकारी ने अंडा फेंक दिया, हालांकि अंडा कच्चा होने के बावजूद टूटा नहीं। जिस वक्त उन पर अंडा फेंका गया वो ‘फ्रांसीसी गैस्ट्रोनॉमी’ (फ्रांस के पारंम्परिक भोजन और उसे प्रस्तुत करने के तौर-तरीकों से संबंधित एक शब्द) को बढ़ावा देने के इरादे से ल्योन शहर के दौरे पर गये हुए थे।
‘विवे ला रिवोल्यूशन’ का लगाया नारा
जिस वक्त वो लोगों से रूबरू हो रहे थे, उसी वक्त एक व्यक्ति ने ‘विवे ला रिवोल्यूशन’ का नारा लगाते हुए राष्ट्रपति मैक्रो पर अंडा फेंक दिया। अंडा उनके बाएं कंधे पर लगा और नीचे गिरकर फूट गया। ‘विवे ला रिवोल्यूशन’ का अर्थ है ‘क्रांति जिंदाबाद’, जो फ्रांसीसी क्रांति (1789-1799) से संबंधित है।
राष्ट्रपति ने अंडा फेंकने वाले व्यक्ति से बात करने की जताई इच्छा
घटना के बाद मैक्रों ने शालीन भाव से सुरक्षाकर्मियों से कहा कि ‘यदि वह मुझसे कुछ कहना चाहता है तो उसे मेरे पास आने दो।‘ उन्होंने अपने अंगरक्षकों को आदेश देते हुए कहा कि ‘बाद में मैं उससे बात करूंगा, जाओ उसे ले आओ।‘
मैक्रो ‘इंटरनेशनल केटरिंग एंड हॉस्पिटैलिटी फेयर’ में शामिल होने के लिए गये थे। वहाँ समर्थकों से बात करने के दौरान यह घटना घटी। हालांकि राष्ट्रपति के प्रवक्ता की तरफ से इस मामले में किसी भी प्रकार का कोई बयान नहीं आया है।
जून में मारा गया था थप्पड़
बता दें, इसी साल 8 जून को भी लोगों से मुलाकात करने के दौरान बैरिकेड होने के बावजूद भीड़ में मौजूद एक शख्स ने मैक्रों को थप्पड़ मार दिया था। राष्ट्रपति के साथ मौजूद सिक्योरिटी एजेंट्स ने घटना के फौरन बाद उस व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।