राष्ट्रीयविदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम न्‍यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister (Narendra Modi) आज शाम न्‍यूयॉर्क (New York) में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को सम्‍बोधित करेंगे। इस आयोजन में कोरोना वायरस से जुड़ी और आंतकवाद समेत वैश्विक चुनौतियों के बारे में प्रमुखता से चर्चा होने की संभावना है।

मालूम हो कि, इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने वर्ष 2020 में कोरोना महामारी को देखते हुए संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 75वें सत्र को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया था। इसके साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से ग्लोबल सिटीजन लाइव कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

जानकारी के अनुसार, यह ग्‍लोबल सिटीजन अंतरराष्‍ट्रीय संगठन है जो अत्‍यधिक गरीबी को खत्‍म करने के लिए काम कर रहा है। इसका लक्ष्य तमाम देशों और शहरों में गरीबी को खत्म करना है। वहीं, पीएम मोदी इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।

बता दें कि, इसके अन्‍तर्गत मुम्‍बई, न्‍यूयॉर्क, पेरिस, रियो डी जनेरो, सिडनी, लॉस एंजलिस, लागोस और सोल सहित प्रमुख शहरों में लाइव कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण अनेक सोशल मीडिया चैनलों के जरिए एक सौ बीस देशों में किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button