CM अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा की उड़ी हुई नींद: राघव चड्ढा

नई दिल्ली: मोदी सरकार के सबसे चहेते विभाग प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भेजे गए नोटिस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आज ईडी के सामने पेश हुए। उनके साथ मौजूद ‘आप’ के वरिष्ठ प्रवक्ता एंव विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि देश भर में आम आदमी पार्टी के बढ़ते ग्राफ और अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है और ईडी से नोटिस भिजवा कर हमारी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही है। भाजपा जब हमें इलेट्रोरली असेसिनेट नहीं पा रही है, तो हमारा इलेट्रोरल असेसिनेशन करने पर उतर आई है। उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात और गोवा के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ‘आप’ को परेशान और प्रताड़ित करने के लिए भाजपा षड्यंत्र के तहत यह नोटिस भेज रही है।
CM अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा की उड़ी हुई नींद: राघव चड्ढा
उन्होंने कहा कि बीते 7 सालों में भाजपा के एक भी नेता को ईडी का नोटिस नहीं आया, लेकिन ‘आप’ को हर साल नोटिस आए और हमें हर मामले में क्लीन चिट मिली है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि भाजपा को लोगों के दिलों में जगह बनानी है और ‘आप’ को चुनौती देनी है, तो अरविंद केजरीवाल की तरह की काम की राजनीति करनी पड़ेगी, बदले की राजनीति से यह नहीं होगा।
आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता और जनाधार से डरी भाजपा ने अपनी सारी एजेंसियों के घोड़े खोल दिए हैं- चड्ढा
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं विधायक राघव चड्ढा ने आज प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता और बढ़ता जनाधार को देखकर भारतीय जनता पार्टी बहुत बौखला और घबरा गई है।
AAP की उत्तराखंड में इंट्री से घबराई भाजपा को दो-दो बार अपना मुख्यमंत्री बदलना पड़ा- राघव
आगे उन्होनें कहा कि भाजपा इतना डर गई है कि अब उन्होंने अपनी सारी एजेंसियों के घोड़े खोल दिए हैं और आम आदमी पार्टी को बदनाम व परेशान करने के लिए और हमारा समय बर्बाद करने व हमारे रिसोर्सेज बर्बाद करने के लिए हमें नोटिस और समन भेजना शुरू कर दिया है। उसी श्रृंखला में आज प्रवर्तन निदेशालय जो नरेंद्र मोदी सरकार का सबसे चहेता विभाग है, जिसे हर राजनैतिक विरोधी पर छोड़ दिया जाता है। आज उसी प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव को समन किया है। नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए हमें यहां 11:30 बजे बुलाया गया है। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा