Other Statesबड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

तेलंगाना को सच्ची आजादी तभी मिलेगी जब मजलिस की बैशाखी के बगैर की सरकार यहां बनेगी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि  मैं आप सभी को तेलंगाना मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। आज का दिन एक मायने में तेलंगाना के लिए स्वतंत्रता दिवस भी माना जाता है। इसलिए मैं आप सभी को हृदय से शुभकामनाएं देता हूं। भाजपा ने निर्णय किया है कि जब 2024 में तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनने के बाद हम 17 सितंबर को राज्य के अधिकृत कार्यक्रम करके हैदराबाद विमोचन दिन को धूमधाम के साथ मनाएंगे।

आज का दिन एक मायने में तेलंगाना के लिए स्वतंत्रता दिवस भी माना जाता है : शाह

आगे उन्होनें कहा कि जब सब पकड़े गए तो 1860 में निर्मल के एक कस्बे में एक हजार लोगों को बरगद के एक पेड़ पर फांसी पर चढ़ा दिया गया था। निर्मल के भोले-भाले आदिवासियों ने पहले अंग्रेजों के खिलाफ और फिर निजाम के खिलाफ बहुत बड़ा संघर्ष किया। सन 1857 की क्रांति की शुरुआत में ही इसी इलाके के रामजी गोंड के नेतृत्व में निजाम और अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष किया।

https://twitter.com/BJP4India/status/1438816564216676356

अमित शाह बोले कि आज तेलंगाना के लोगों के हित में प्रजा संग्राम यात्रा शुरु की गई है। ये 5 चरणों में चलेगी। हर चरण 50-60 दिन का रहेगा। जब ये यात्रा पांचों चरण पूरा करके वापस आएगी। तो मुझे विश्वास है कि 2024 में भाजपा सरकार की नींव डालकर वापस आएगी। कांग्रेस पूरे देश में खत्म हो रही है। तेलंगाना में टीआरएस का विकल्प कांग्रेस नहीं हो सकती। कांग्रेस अगर विकल्प हो भी जाए, तो वो मजलिस के खिलाफ कुछ नहीं कर सकते। ये औवेसी के खिलाफ नहीं लड़ सकते। तेलंगाना का सम्मान भाजपा के अलावा कोई और नहीं कर सकता।

तेलंगाना में टीआरएस का विकल्प कांग्रेस नहीं हो सकती : अमित शाह

साथ ही उन्होनें कहा कि सरदार पटेल ने तेलंगाना को आजादी 17 सितंबर, 1948 को दी। मगर तेलंगाना को सच्ची आजादी तभी मिलेगी जब मजलिस की बैशाखी के बगैर की सरकार यहां बनेगी। तेलंगाना के गरीबों का कल्याण करने वाली सरकार केवल मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा बना सकती है। परिवारवाद से तेलंगाना को मुक्त करने वाली सरकार केवल भाजपा ही बना सकती है। तेलंगाना में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया गया है, जबकि आरक्षण धर्म के आधार पर कभी नहीं होना चाहिए। ये भाजपा की नीति है, हम धर्म के आधार पर दिए गए आरक्षण का विरोध करते हैं। ये संविधान सम्मत नहीं है, इसे तुरंत निरस्त किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button