Delhi NCRHaryanaOther Statesराष्ट्रीय

पानीपत: मेट्रोमोनियल साइट पर खुद को बताया कारोबारी, शादी कर ढाई महीने बाद पत्नी को छोड़ा

पानीपत। मेट्रोमोनियल साइट पर फ्रॉड का मामला कई बार सुनने को मिला है। कितने ऐसे केस अबतक सुनने में आएं है जिसमें लड़का या लड़की शादी के साइट के जरिए फ्रॉड का शिकार हो जाता है।

एक बार फिर हरियाणा के पानीपत जिले में शादी डॉट कॉम के जरिए की गई शादी के तहत युवती फ्रॉड की शिकार हुई है। बता दें कि युवती को शादी डॉट कॉम के जरिए शादी करना भारी पड़ गया।

 युवती के लिए शादी काफी नुकसानदेह साबित हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पानीपत निवासी युवती की शादी कुछ महीने पहले मतलौडा के रहने वाले हरीश पुत्र मदन के साथ की गई थी। दोनों शादी डॉट कॉम के माध्यम से एक दूसरे से मिले थे। वहीं, लड़के पर आरोप है कि उसने खुद को बिजनेसमैन बताया था। हालांकि, वो पहले से ही शादीशुदा था जिसने अपनी दो पत्नियों को कम दहेज (Dowry) लाने पर छोड़ दिया था।

इस मामले में जब युवती शादी करके अपने ससुराल गई तो उसके साथ भी यही सब दोहराया गया। हर रोज उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था और कम दहेज लाने के ताने दिए जाते थे। इतना ही नहीं शराब के नशे में ससुर ने भी उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की।

पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे पानीपत में एक किराए के कमरे में छोड़कर कहीं चला गया है। जब वह अपनी ससुराल मतलौडा गई तो सास ससुर ने उसे वहां से भी निकाल दिया। पीड़िता ने बताया कि अब वह प्रेग्नेंट है लेकिन उसके पति का कुछ भी पता नहीं है।

पुलिस की ओर से दर्ज किया गया मामला

वहीं, पीड़िता की मां ने बताया कि उन्होंने करीब 4 महीने पहले अपनी बेटी की शादी मतलौडा निवासी हरीश के साथ की थी। उसके बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने उसे घर से बाहर निकाल दिया है। वहीं इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है। पूरे मामले की छानबीन कर आगे उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button