जब कपिल शर्मा ने शो पर कंगना से पूछा- ‘इतने दिन हो गए, कोई कंट्रोवर्सी नहीं हुई’, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल बहला रहे है। शो के सारे सितारे लोगों का भरपूर मनोरंजन करते नजर आ रहे है। शो में मनोरंजन का तड़का भरपूर है। वहीं इस बार वीकेंड पर शो में डबल धमाल देखने को मिलेगा।
दरअसल, बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत शो में शिरकत करेंगी। कपिल और कंगना का साथ एक मंच पर शो को हाइएस्ट टीआरपी देगा। वहीं दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा।

इस वीकेंड कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ में धमाल होने वाला है। शो की शुरुआत गणेश जी की आरति से होती है। जिसके बाद कंगना रनौत की शो पर धमाकेदार एंट्री होती है। इसके बाद शो पर हंसाने-हंसाने और मनोरंजन का भरपूर सिलसिला शुरु होता है।
बता दें कि, कंगना रनौत इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थलाइवी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं, कंगना इस शो पर अपनी आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ का प्रमोशन करने वाली हैं।
वहीं, शो के मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया है। वीडियो में कपिल कंगना से कहते हैं, ‘अभी आप आने वाली थीं, तो पहले बहुत सारी सिक्योरिटी आई, हम तो डरे हुए तो कि हमने ऐसा क्या कह दिया? इतनी सारी सिक्योरिटी रखनी हो तो क्या करना पड़ता है आदमी को?’
कपिल के सवाल का कंगना ने दिया ये जबाव
कपिल के इस सवाल का जवाब देते हुए कंगना कहती हैं, ‘आदमी को सिर्फ सच बोलना पड़ता है.’ इसके बाद सभी हंसने लगते हैं। वहीं, अगले ही पल कपिल कंगना से दूसरा सवाल करते हैं। कपिल पूछते हैं कि कैसा लग रहा है, इतने दिन हो गए, कोई कंट्रोवर्सी नहीं हुई? इस पर कंगना जबाव देने के बजाए सिर्फ हंसते हुए नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर अब कपिल के शो का ये प्रोमो काफी वायरल हो रहा है।

बता दें कि, फिल्म ‘थलाइवी’ को विजय ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर. सिंह हैं। हितेश ठक्कर और थिरुमल रेड्डी इसके को-प्रोड्यूसर हैं। बृंदा प्रसाद क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं। फिल्म ‘थलाइवी’ 10 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।