भारत में जितने टीके प्रतिदिन लग रहे हैं, उतनी कई देशों की आबादी भी नहीं- PM मोदी

pm modi
Share

शिमला: देश में कोरोना वायरस की वैक्सीनेशन की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है। कई राज्यों में लोगों को डबल डोजेज़़ भी दिए जा चुके हैं। इसी सिलसिले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि भारत में आज एक दिन में कोरोना की जितनी वैक्सीन दी जा रही है उतनी कई देशों की आबादी भी नहीं है

प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्यकर्मियों और टीका लगवाने वालों के साथ एक वार्तालाप के दौरान भारत के टीकाकरण अभियान की सराहना की।

उन्होंने कहा, “भारत में आज एक दिन में लगभग सवा करोड़ टीके लगाकर रिकॉर्ड बन रहा है। जितने टीके भारत आज एक दिन में लगा रहा है, वो कई देशों की पूरी आबादी से भी कई ज्यादा है। भारत के वैक्सीनेशन अभियान की सफलता, प्रत्येक भारतवासी के परिश्रम और पराक्रम की पराकाष्ठा का परिणाम है।”

प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश की तारीफ़ की और उसे कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में एक चैंपियन बताया।

उन्होंने कहा, “100 सालों की सबसे बड़ी महामारी के खिलाफ़ लड़ाई में हिमाचल प्रदेश, चैंपियन बनकर सामने आया है। हिमाचल भारत का पहला ऐसा राज्य बना है, जिसने टीका लेने योग्य अपनी पूरी आबादी को कोरोना टीके की कम से कम एक डोज़ लगा दी है।”

साथ ही सिक्किम, दादरा और नगर हवेली भी इस लक्ष्य को पूरा कर चुके हैं।

PM ने कहा, “हिमाचल के बाद सिक्किम, दादरा और नगर हवेली भी अपनी 100% आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगा चुका है।”