Delhi NCRराज्य

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश से जलजमाव, सड़कों पर चलना मुश्किल, ऑरेंज अलर्ट जारी

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह 5 बजे से ही भारी बारिश हो रही है। दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है। जिससे गाड़ियों को सड़कों पर चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले तीन से चार दिनों तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी। साथ ही मौसम विभाग ने 2 और 3 सितंबर को हल्की बारिश की भी संभावना जताई है

मालूम हो कि दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी में कल रात से ही हल्की बारिश हो रही है।बारिश की वजह से कारण दिल्ली के मिंटो ब्रिज में पानी भर गया है। साथ ही गाड़ियों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, दिल्ली आईटीओ में भी बारिश से जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं, बारिश के चलते मुनिरका के ओवरब्रिज के बगल वाली सड़क में पानी भर गया है।

बता दें कि, बारिश से दिल्ली वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन जल्द से जल्द सड़कों पर जमे पानी को निकालने का प्रयास कर रहा है लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। फिलहाल राजधानी दिल्ली में बारिश हो रही है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने कहा है कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल में बारिश की संभावना है.

Related Articles

Back to top button