आम आदमी पार्टी की मांग है कि कानून व्यवस्था को खराब करने के आरोप में पकड़े गए लोगों के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई – राघव चड्ढा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने पंजाब के अमृतसर में एक टिफिन बॉक्स में विस्फोटक पदार्थ मिलने पर चिंता जाहिर की है। ‘आप’ के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि विस्फोटक पदार्थ का मिलना बहुत चिंता का विषय है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए विस्फोटक पदार्थ अमृतसर व अन्य जगहों पर भेजे गए। कैप्टन सरकार से कहना है कि कोई ऐसी घटना न हो, जिससे सूबे में आपसी भाईचारा, एकजुटता, प्यार, अमन और शांति पर नकारात्मक प्रभाव पड़े।
पंजाब में शांति, अमन, प्यार और भाईचारा बरकरार रखने के लिए हर संभव कदम उठाए सरकार- राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी के पंजाब सह प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता विधायक राघव चड्ढा ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारे पंजाब सूबे में बीते कुछ दिनों से कुछ ऐसी घटनाएं घटी हैं, जिसके चलते एक चिंता जनक माहौल बना हुआ है। हमने देखा है कि आज से कुछ दिन पहले मोहाली में दिनदहाड़े एक युवक को दो लोगों ने कई राउंड फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया।
आम आदमी पार्टी की मांग है कि कानून व्यवस्था को खराब करने के आरोप में पकड़े गए लोगों के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई – चड्ढा
राघव चड्ढा बोले कि पंजाब पुलिस के आला अधिकारी, उनके मुखिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह सूचना दी कि कैसे अमृतसर में एक बैग में रखे टिफिन बॉक्स में विस्फोटक, गोला बारूद बरामद हुआ। अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद ड्रोन के जरिए इन विस्फोटक पदार्थों को अमृतसर और अन्य जगहों पर भेजा जा रहा था। यह बहुत ही चिंता का विषय है। आम आदमी पार्टी पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ पंजाब की कैप्टन सरकार और पंजाब पुलिस को यह कहना चाहती है कि आप हर संभव कदम उठाइए। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा