Delhi NCROther Statesराजनीतिराष्ट्रीय

West Bengal Flood: पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी से फोन पर की बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

नई दिल्ली। देश में कई जगहों पर हो रही लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में पिछले कई दिनों से बारिश जारी है जिसकी वजह से बाढ़ की स्थिति बन गई है।

 पश्चिम बंगाल में भी लगातार हो रही बारिश से कुछ ऐसा ही दिख रहा है। जहां बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है तो वहीं इसने बाढ़ के हालात भी पैदा कर दिए है।

प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं और स्थिति की समीक्षा कर रही है।

इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से फोन पर बात की। पीएम ने सीएम ममता से बात कर राज्य के कुछ हिस्सों में बांधों से पानी छोड़े जाने से पैदा हुई बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

पीएमओ ने ट्वीट कर दी जानकारी

वहीं पीएम मोदी ने सीएम ममता को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। पीएमओ यानि की प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।

पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की। प्रधानमंत्री ने इस स्थिति से निपटने के लिए उन्हें हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया है.’’ प्रधानमंत्री ने प्रभावित इलाकों के लोगों की सुरक्षा की कामना भी की।

बता दें कि भारी बारिश की वजह से दामोदर घाटी निगम के बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल के छह जिलों में बाढ़ आ गई है। जिसकी वजह से लगभग 2.5 लाख लोग विस्थापित हुए हैं और मकान गिरने और बिजली की करंट लगने की घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है।

बाढ़ की वजह से हावड़ा और हुगली के साथ ही पूर्ब बर्धमान, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिले भी प्रभावित हुए हैं।

हाल ही में ममता बनर्जी ने दिल्ली का दौरा किया था और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान ममता ने कोरोना वैक्सीन का मुद्दा उठाया था।

Related Articles

Back to top button