Indian Railway: अब यात्रियों को ट्रेन में मिलेगा खाना, रेलवे ने दोबारा चालू की सुविधा, जानिए कैसे करें आर्डर

नई दिल्ली। कोरोना को देखते हुए रेलवे ने यात्रा करने का पूरा तौर-तरीका बदल दिया था जिसके बाद ट्रेन में खाना मिलना बंद हो गया था।
साल 2020 में मार्च के महीने में ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। इसे बाद में जून-जुलाई के महीने में इनका संचालन दोबारा से शुरू किया गया। हालांकि रेलवे ने अपने कई नियमों में बदलाव कर ट्रेनों को शुरू किया था।
इनमें सबसे अहम था कि अब ट्रेनों में यात्रियों को खाना नहीं सर्व किया जाएगा। लेकिन अब रेलवे ने इस सुविधा को दोबारा चालू करने का फैसला लिया है। फैसले के बाद से अब यात्री ट्रेन में ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकेंगे।
IRCTC ने दी जानकारी
IRCTC ने इस बारे में जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैडल से ट्वीट किया और बताया कि ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर फूड डिलीवरी की सुविधा यात्रियों के लिए शुरू की जा रही है।
अब यात्री IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं। यह सुविधा यात्रियों को 200 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी।
इसके अलावा यात्री 1323 नंबर पर कॉल करके भी खाना आर्डर सकते हैं।
अगर आप भी ट्रेन में खाना आर्डर करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें-
-सबसे पहले IRCTC की आफिशियल वेबसाइट http://ecatering.irctc.co.in पर जाएं और अपना दस डिजिट का PNR नंबर डालें।
-इसके बाद आपको जो भी खाना हो उसे सेलेक्ट करें।
-अब आप खाने का आर्डर दें और इसे अप्रूव करें।
-आप चाहें तो Cash On Delivery का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
– अब खाना आपके सीट तक पहुंच जाएगा।
आप यात्रा के दौरान खाने का आर्डर कर सकते है। साथ ही अपनी यात्रा में खाने का लुत्फ भी उठा सकते है।