Uncategorized

26/11 का बड़ा खुलासा: पाक सेना का एजेंट था तहव्वुर राणा, हमले के वक्त मुंबई में ही था मौजूद!

26/11 Mumbai Attack : मुंबई में हुए 26/11 हमले को लेकर एक चौकानें वाला खुलासा सामने आया है. जिसमें तहव्वुर हुसैन राणा, जिसने इस हमले में अहम किरदार अदा किया था. अब इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच और NIA की पूछताछ के चलते एक कबूलनामे सामने आया है. जिसमें राणा ने स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तानी सेना और ISI का एजेंट था. साथ ही उसे खाड़ी युद्ध के दौरान सऊदी अरब भेजा गया था. राणे ने कुबूल किया कि जब 2008 में मुंबई हमले की साजिश रची जा रही थी, तब वह मुंबई में ही मौजूद था और उसने वहीं एक इमिग्रेशन फर्म शुरू की थी, जिसका मकसद था कि आतंकी गतिविधियों को छुपाने के लिए किया गया था.

मुंबई में की थी रेकी

इतना ही राणा ने अपने कई राजों से पर्दा उठाते हुए बताया कि उसने हमले से पहले मुंबई के कई संवेदनशील स्थानों की रेकी की थी, जिसमें से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CST) भी शामिल है. उसका यह मिशन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर-ए-तैयबा के इशारे पर अंजाम दिया गया था.

कौन है तहव्वुर हुसैन राणा?

बता दें कि राणा पाकिस्तानी का कनाडाई नागरिक है. जो पाकिस्तान से मेडिकल डिग्री पूरी करने के बाद वह पाक आर्मी के मेडिकल कोर में शामिल हो गया था. बात साल 2006 की है जब उसने अपने दोस्त डेविड कोलमैन हेडली को मुंबई में इमिग्रेशन फर्म खोलने में मदद की थी. यही फर्म आतंकी नेटवर्क का आधार भी बना.

हेडली ने भी मानी थी साझेदारी

दरअसल 26/11 हमले के मास्टरमाइंड डेविड हेडली ने भी पूछताछ में राणा से संबंध स्वीकारे हैं. इस पूछताछ में सामने आया कि हमले को अंजाम देने वाले 10 पाकिस्तानी आतंकी अरब सागर के रास्ते मुंबई पहुंचे थे. जिन्होंने CST स्टेशन, ताज होटल, ओबेरॉय होटल और यहूदी केंद्र समेत कई जगहों पर लगातार 60 घंटे तक हमला किया, इस वारदात में 166 लोगों की जान गई था.

तहव्वुर राणा यह खुलासा पाकिस्तान की भूमिका और ISI के सीधे जुड़ाव को सामने लाता है, साथ ही इस खुलासे से यह भी सामने आया कि कैसे आतंकी साजिशों के लिए बिजनेस कवर को ढाल बनाकर इस्तेमाल किया गया था.

यह भी पढ़ें : चीन ने राफेल पर रच दी बड़ी साजिश, फ्रांस की खुफिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा, भारत के ऑपरेशन सिंदूर से मची थी हलचल!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button