
फटाफट पढ़ें
• भारत पर 25% टैरिफ अब 7 अगस्त से लागू होगा
• रूस से खरीद पर अमेरिका ने जुर्माना भी लगाया
• भारत ने जवाब बातचीत से देने की बात कही
• अमेरिका ने कृषि-डेयरी टैरिफ घटाने की मांग की
‘• नॉन-वेज मिल्क’ पर भारत ने आपत्ति जताई
25% Tariff Threat : अमेरिका ने अपने नए निर्देश में कहा है कि भारत पर एक अगस्त से लगने वाला 25 फीसदी टैरिफ को एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है, जो अब सात दिन बाद प्रभावी माना जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो 1 अगस्त यानी आज से लागू होना था, लेकिन अब इसे एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है. अमेरिका द्वारा जारी नए निर्देश के अनुसार, यह टैरिफ सात दिन बाद लागू होगा और 7 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा.
भारत ने जवाब बातचीत से देने की बात कही
बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत सहित कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दुनिया में हलचल मचा दी थी. भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा करते हुए कहा था कि यह व्यापारिक बाधाओं को दूर करने के लिए किया जा रहा है. इसके अलावा, रूस से तेल और रक्षा उत्पाद खरीदने के कारण जुर्माना भी लगाया गया था. इसके जवाब में भारत ने बिना किसी प्रतिक्रिया के स्पष्ट शब्दों में कहा कि देशहित में हर संभव कदम उठाया जाएगा. अधिकारी ने यह भी कहा कि भारत अमेरिका से बातचीत के दौरान इसका जवाब देगा.
अमेरिका ने कृषि-डेयरी टैरिफ घटाने की मांग की
बता दें कि अमेरिका भारत से अपने कृषि और डेयरी उत्पादों, खासकर (नॉन-वेज मिल्क) और जेनेटिकली मोडिफाइड (जीएम) फसलों के लिए बाजार खोलने और इन पर टैरिफ कम करने की मांग कर रहा है. अमेरिका चाहता है कि भारत इन सेक्टर्स में 100% तक के टैरिफ को हटाए या कम करे. जिसपर भारत सहमत नहीं है. क्योंकि भारत में इससे एक बड़ा वर्ग प्रभावित हो जाएगा. खासकर छोटे किसानों पर इसका असर हो सकता है.
‘नॉन-वेज मिल्क’ पर भारत ने आपत्ति जताई
भारत में दूध को धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से पवित्र माना जाता है, और मांसाहारी चारा खाने वाले मवेशियों से प्राप्त दूध (Non Veg Milk) को बाजार में अनुमति देना भारत के लिए स्वीकार्य नहीं है. भारत ने सुझाव दिया है कि अमेरिका से आयातित दूध पर यह स्पष्ट रूप से उल्लेख हो कि यह शाकाहारी चारा खाने वाले मवेशियों से प्राप्त है.
यह भी पढ़ें : ‘प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है…’, ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान पर बोले राहुल गांधी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप