Uttar Pradesh

Barabanki: पुलिसकर्मी की पत्नी, बेटी के यौन उत्पीड़न के केस में 20 पर FIR

Barabanki: बाराबंकी पुलिस ने कम से कम 20 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने पुलिस लाइन के गेट के बाहर एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की पत्नी और बेटी को कथित रूप से परेशान किया। आपको बता दें कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 6 टीमों को लगाया गया है।

एसएचओ कोतवाली संजय मौर्य ने कहा, ”बुधवार की रात महिला और उसकी 15 वर्षीय बेटी बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रही थी, तभी 10-12 युवकों ने अश्लील हरकत की। जब मां-बेटी ने शोर मचाया तो युवकों ने उनका यौन उत्पीड़न किया।” बाद में पुलिसकर्मी की पत्नी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जो मौके पर पहुंचे।

मौर्य ने FIR का हवाला देते हुए बताया कि जब परिवार के लोगों ने युवकों का खिलाफ विरोध किया तो उन्होंने उन्हें भी गाली देना शुरू कर दिया। हंगामे को देख पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।

मौर्य ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान सलमान, प्रियम जैन, येइया, बिस्वा, राघव अग्रवाल, विकास कुमार, विवेक कुमार, दुर्गेश सिंह के रूप में हुई है। वहीं, इनके साथ-साथ 10-12 अज्ञात अन्य लोगों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (पॉक्सो), आईपीसी 354 (महिला की मर्यादा भंग करने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग) और अन्य के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। मौर्य ने कहा, “हमने तलाशी शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।”

Related Articles

Back to top button