हिजाब पर आपत्तिपूर्ण पोस्ट करने पर 2 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

Share

हिजाब मामले पर राजस्थान (Rajasthan) के 2 पुलिसकर्मियों को आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ गया। जिसके बाद दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मी ASI सतवीर सिंह और कांस्टेबल रमेश शामिल है। दोनों कर्मचारी जयपुर में तैनात थे। उन दोनों पर हिजाब से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस तरह के मामलों में जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

वहीं प्रशासन जयपुर के कस्तूरी देवी स्कूल में हिजाब को लेकर उठे विवाद को सुलझाने का दावा कर रहा है। प्रशासन के मुताबिक स्कूल और मुस्लिम छात्राओं के परिजनों के बीच समझौता हो गया है। इसमें तय किया गया है कि स्कूल के गेट तक लड़कियां हिजाब में आ सकती हैं। लेकिन इसके बाद उन्हें हिजाब उतारकर स्कूल ड्रेस में क्लास में जाना होगा। ये समझौता पुलिस प्रशासन द्वारा स्कूल प्रशासन और मुस्लिम समाज के लोगों के बीच कराया गया।

स्कूल प्रबंधन ने जताई साजिश की अशंका

स्कूल प्रबंधन ने हिजाब विवाद के मामले में सोची समझी रणनीति की आशंका जाहिर की है। स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, पहले लड़कियां हिजाब पहनकर नहीं आती थीं लेकिन अचानक ही 15 लड़कियों ने हिजाब पहनकर स्कूल आना शुरू कर दिया। मना करने पर पीछे-पीछे उनके अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए। हिजाब पहनकर लड़कियों के स्कूल आने का वीडियो मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। जिस पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। आपको बता दें कि जयपुर में शुक्रवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने इकट्ठा होकर हिजाब के समर्थक में रैली निकाली थी। 

क्या है पूरा विवाद

बता दें कि 1 जनवरी 2022 को हिजाब का विवाद कर्नाटक में शुरु हुआ था। उडुपी जिले की महिला प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर आने से मना किया गया, लेकिन मुस्लिम छात्राओं ने इसका विरोध किया। यह विवाद फैलने लगा और इसके विरोध में दूसरे स्कूल-कॉलेजों में मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर आने लगी। इसके साथ ही हिंदु छात्रों ने भगवा शॉल पहनकर क्लास में आना शुरू कर दिया। कर्नाटक हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। सुनवाई तक कोर्ट ने स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक वस्त्र पहनकर न आने का आदेश दिया है।