Delhi NCRUttar Pradeshबड़ी ख़बर

Ghaziabad में Delhi-Meerut highway पर 15 वाहनों में हुई टक्कर, कई घायल

रविवार सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली-मेरठ हाईवे (Delhi-Meerut highway) पर एक दर्जन से ज्यादा वाहनों की टक्कर हो गई। आपको बता दें कि इसमें कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, वाहनों में से एक स्कूल बस भी शामिल थी। सूत्र के अनुसार, गाजियाबाद के मसूरी इलाके में मोटरवे में खराब दृश्यता के कारण 15 वाहनों में टक्कर हो गई।

Delhi-Meerut highway Accident

बागपत में सैयदवाड़ इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च के छात्रों को ले जा रही एक बस भी हादसे का शिकार हो गई।  आपको बता दें कि बस दिल्ली में मैराथन में भाग लेने के लिए जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस में लगभग 24 बच्चों सवार थे। हालांकि, राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।

इस घटना पर बयान देते हुए, एडीसीपी यातायात ने कहा, “आज दिनांक 19.02.23 को समय करीब 08.00 बजे घना कोहरा होने के कारण दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां आपस में टकरा गई, कोई जनहानि नहीं हुई हैं, वर्तमान में यातायात समान्य रूप से चल रहा हैं।”

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। आपको बता दें कि घने कोहरे के कारण राज्य में होने वाली ये पहली दुर्घटना नहीं है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र के पास एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें: Amritsar-Jamnagar Expressway: दिल्ली से गुजरात में लगेगा कम समय

Related Articles

Back to top button