UP: प्रदेश में 13000 अवैध मदरसे, SIT ने सौंपी रिपोर्ट, मदरसों को बंद करने की सिफारिश

UP: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के निर्देंश पर एसआईटी ने अवैध मदरसों की रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी है। लंबे समय से SIT इसकी जांच कर रही थी। इस जांच में कुल 23 हजार मदरसों में से पांच हजार के पास अस्थायी मान्यता का पता चला है। मदरसों पर जिनमें से कई बीते 25 सालों में मान्यता के मानक पूरे नहीं कर सके हैं।
पुलिस ने इनमें से 13 हजार अवैध मदरसों को बंद कराने की सिफारिश की है। इनमें से ज्यादातर मदरसे नेपाल सीमा पर स्थित हैं। सभी मदरसों संचालकों की गतिविधियां संदिग्ध थी। अधिकांश मदरसे कानूनी तौर पर तीन प्रमुख आरोपों के घेर में थे।
UP: अवैध मदरसों पर संगीन आरोप
यूपी एसआईटी ने अपनी जांच में पाया कि इन अवैध मदरसों में धर्मांतरण (Conversion) की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा था। अधिकांश मदरसों की फंडिग विदेशों से हो रही थी। इन मदरसों का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए भी किया जा रहा था। विदेशों से फंड यानी पैसा पाने वाले अपने आकाओं के इशारों पर नाचते थे। रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि सोची-समझी साजिश के तहत टेरर फंडिंग के लिए जुटाई गई।
यह भी पढ़ें:-Delhi: HC से भाजपा के 7 सस्पेंड विधायकों को राहत, कोर्ट ने निलंबन को किया रद्द
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए