Uttar Pradesh

काम की तलाश में 12 साल का बच्चा पहुंचा सीओ ऑफिस, ऑफिसर ने उठाया पढ़ाई का जिम्मा

उत्तर प्रदेश जनपद इटावा के सीओ ऑफिस से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 12 वर्षीय नाबालिग सचिन प्रजापति निवासी उदी थाना बढपूरा काम की तलाश में सीओ ऑफिस पहुंचा। सचिन ने क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार सिंह से मुलाकात की और अपना दुख बताया। उसने बताया कि वह काम करना चाहता है लेकिन उसकी उम्र 12 वर्ष है।

दरअसल, सचिन के मां-बाप नहीं है उसके बाबा राम स्वरूप द्वारा उसकी देखभाल की जा रही है। सचिन ने बताया कि उसकी उम्र कम होने की वजह से उसको कोई काम नहीं दे रहा। उसने बताया कि उसकी छोटी किनारे की दुकान के लिए बड़े साहब समान दिलाया एवं साहब ने उसकी मदद करने की जिम्मेदारी भी ली।

क्षेत्राधिकार नगर अमित कुमार सिंह ने कहा कि सचिन पढ़ाई पर ध्यान दो तुमको पढ़ना है, मैं तुम्हारी पूरी मदद करूंगा। क्षेत्राधिकार नगर अमित कुमार सिंह ने उदी निवासी सचिन प्रजापति की पढ़ाई का जिम्मा उठाया एवं पढ़ाई के लिए किताबें दिलाने के लिए कहा। सीओ ऑफिस के कर्मचारी शिवेंद्र सिंह बच्चे की पूरी मदद करके उसको घर तक पहुंचाया।

(इटावा से चंचल संजय दुबे की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से रोका तो पिता की हत्या, मां पर जानलेवा हमला

Related Articles

Back to top button