Uttar Pradesh

Bareilly News: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, CM योगी संग 10 हजार लोग एक साथ बजाएंगे डमरू

Bareilly News: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने से पहले डमरू चौक और महादेव सेतु के लोकार्पण कराने की तैयारियां तेज हो गई है. बरेली कॉलेज के मैदान पर 7 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस अवसर पर डमरू बजाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है.

10 हजार लोग एक साथ बजाएंगे डमरू

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले 7 मार्च को सीएम योगी बरेली आ सकते हैं. इस मौके पर शहर के बरेली कॉलेज के मैदान पर नाथ महोत्सव और सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान करीब 10 हजार लोग एक जैसा परिधान पहनेंगे और डमरू बजाएंगे. ऐसे में इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है.

Bareilly News: नाथ महोत्सव की तैयारी शुरू

वहीं सीएम योगी के आगमन से पूर्व शहर में नाथ महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. बीते दिन शुक्रवार को सीडीओ ने बीडीए अधिकारियों, पर्यटन विभाग और बरेली कॉलेज के प्राचार्य के साथ कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक की. अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन बरेली कॉलेज के मैदान पर होना निश्चित है. 

ये भी पढ़ें- Kaushambi: पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 6 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

2 हजार डमरू लाए गए 

बता दें कि नाथ महोत्सव को लेकर आज डीएम रविंद्र कुमार बैठक करेंगे जिसके बाद वह तैयारियों को अंतिम रूप दे सकते हैं. इस कार्यक्रम के जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारियां भी चल रही हैं. वहीं बीडीए को 10 हजार डमरू की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं अब तक 2 हजार डमरू आ चुके है.

डमरू चौक और महादेव पुल का होगा लोकार्पण

बता दें की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुतुबखाना पर बने महादेव पुल और डेलीपीर पर बने डमरू चौक का लोकार्पण करेंगे. साथ ही सीएम योगी कई अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे. जिसमें नाथ कॉरिडोर, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट और बीडीए के प्रोजेक्ट शामिल हैं.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button