रायपुर: प्रदेश में मिले 317 कोरोना के नए मरीज, पिछले 24 घंटे में हुई 8 लोगों की मौत

Share

छत्तीसगढ़: गुरुवार को प्रदेश भर में 24 हजार 270 सैंपल की जांच की गई। जिसमें 317 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 605 कोरोना संक्रमित ठीक हुए। जिसमें 524 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं।

इलाज के बाद 605 लोग स्वस्थ हुए, 24270 सैम्पल की जांच

वहीं 81 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं। प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 7,314 है। छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है। गुरुवार को सबसे ज्यादा 38 कोरोना संक्रमित मरीज बीजापुर में मिले हैं।

पॉजिटिविटी रेट 1.3 प्रतिशत, प्रदेश में अब 7314 एक्टिव केस

इसके अलावा जांजगीर चांपा में 37, रायपुर में 18, दुर्ग में 6 और बिलासपुर में 2 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार घटती हुई नजर आ रही है। दुर्ग में 187 एक्टिव कोरोना मरीज है। रायपुर में 250 और बिलासपुर में 104 मरीज है। रिपोर्ट- निशा द्दिवेदी