Uttar Pradesh

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बोला हमला, कही ये बात

लखनऊ: यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा को लेकर राजनीति में माहौल गर्म हो गया है। बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा प्रमुख पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा पहले जिला पंचायत अध्यक्ष व अब ब्लाक प्रमुख के चुनाव के दौरान भी सत्ता व धनबल का घोर दुरुपयोग व हिंसा आदि जो हो रही है वह सपा शासन की ऐसी अनेकों यादें ताजा कराता है। इसीलिए बीएसपी ने इन दोनों अप्रत्यक्ष चुनावों को नहीं लड़ने का फैसला लिया।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा प्रमुख पर बोला हमला

आगे बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अब यूपी विधानसभा का चुनाव निकट है तब भाजपा सरकार के विरूद्ध सपा जो जुबानी विरोध व आक्रामकता दिखा रही है वह घोर छलावा व अविश्वसनीय, क्योंकि इन्हीं सब सत्ता के दुरुपयोग व हर कीमत पर चुनाव जीतने आदि के लिए सपा का पूरा शासनकाल काफी चर्चाओं में रहा। जनता कुछ भी नहीं भूली।

आगे मायावती बोली कि साथ ही, बात-बात पर ’हल्लाबोल’ के तेवर वाली सपा यहाँ के गरीबों, किसानों व बेरोजगारों आदि के अधिकारों तथा दलितों, पिछड़ों व मुस्लिम समाज के ऊपर यहाँ लगातार हो रहे अन्याय-अत्याचार व हिंसा आदि पर अभी तक निष्क्रिय क्यों रही है? यह भी सोचने की बात है।

Related Articles

Back to top button