अयोध्या: स्नान करते समय सरयू नदी में डूबे एक ही परिवार के 12 लोग, राहत और बचाव कार्य जारी

अयोध्या। आगरा के सिकंदराबाद से अयोध्या घूमने आए एक ही परिवार के 12 लोग सरयू नदी में नहाते समय डूब गए। सरयू नदी में स्नान करते समय यह हादसा हुआ। हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगों को बचा लिया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व गोताखोरों की टीम अन्य डूबने वाले लोगों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि डूबने वाले में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार परिवार आगरा के सिकंदराबाद का रहने वाला था। ये हादसा स्नान करते समय गुप्तार घाट के कच्चे घाट पर हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने मामले में संज्ञान लिया और समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को मौक़े पर पहुंचकर लोगों को जल्द से जल्द रेस्क्यू कराने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि स्नान के दौरान तेज धारा की वजह से पहले दो लोग बह गए जिसके बाद एक दूसरे को बचाने के चक्कर में परिवार के 12 लोग भी बह गए।
घटना के दौरान चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया। खबर लिखे जाने तक घाट के किनारे बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन मौजूद है। वहीं एनडीआरएफ को भी बुलाने की बात कही जा रही है। पुलिस की ओर से तलाशी अभियान जारी है।