फर्जी दस्तावेजों पर लोन लेकर फरार होने वाला युवक गिरफ्तार, फेक पैनकार्ड समेत अन्य सामान बरामद

कोतवाली की पुलिस ने फर्जी दस्तावेज पर विभिन्न बैंकों से लोन पर वाहन समेत अन्य प्रापर्टी खरीदने और फिर बेचकर फरार होने वाले धारचूला के एक युवक को जौलीग्रांट से गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया जौलीग्रांट में शहीद द्वार के समीप चेकिंग के दौरान शक के आधार पर एक बाइक को रोका गया, जिसका नंबर चालान मशीन में फीड किया तो फर्जी निकला।
फर्जी दस्तावेज के साथ युवक गिरफ्तार
बाइक सवार युवक के बैग से एक पासपोर्ट, दस आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, चार ड्राइविंग लाइसेंस, दो एटीएम, चार मार्किंग शीट और एक वोटर कार्ड बरामद हुआ। युवक ने बताया कि ये सभी दस्तावेज फर्जी हैं। इस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
फर्जी दस्तावेज के आधार पर लेता था लोन
जौलीग्रांट थाना प्रभारी सुमित चौधरी ने बताया कि आरोपी युवक दार्चुला में कीड़ाजड़ी बेच रहा था। हालाँकि, व्यवसाय चल नहीं पाया और 19 साल की उम्र में वह गलत रास्ते पर चल पड़ा। उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न बैंकों से कार लोन आदि ले लिया था। कुछ समय तक इसे चलाने के बाद, मैंने इसे बेचने के लिए इस्तेमाल किया।
कई बैंकों से ले चुका है लाखों रुपये का लोन
अब तक वह विभिन्न बैंकों से करीब 10 मोटरसाइकिल और पांच कारों के साथ-साथ हजारों रुपये का कर्ज ले चुका है। लोन पर हल्द्वानी में डेटा सेंटर के अलावा नामी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के शोरूम भी खोले गए। कुछ समय बाद वह इसे बेचकर गोवा चला गया।
गोवा में छह महीने किया होटल मैनेजमेंट का कोर्स
मैंने गोवा में 6 महीने का होटल मैनेजमेंट कोर्स पूरा किया। बाद में, चम्बा कार खरीदने और बेचने के लिए फिर से तेहरान आ गया। फिर हम गोवा लौट आये. कुछ समय बाद वह वहां से लौट आया और राजपुर रोड, मसूरी, देहरादून स्थित अपने शोरूम से विभिन्न किराये की गाड़ियां खरीदी और बेचीं।
विदेश जाने के फिराक में था आरोपित
वह वर्तमान में अठलवाला, जौलीग्रांट में रह रहा था। उन्होंने विदेश जाने की योजना बनाई. हालांकि, विदेश में पैसा भेजने वाले व्यक्ति ने पैसा वापस ले लिया। इसलिए वह विदेश नहीं जा सके. आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों से दो पासपोर्ट भी बनवाए।
कई धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस अधिकारियों ने दार्चुला जिले के निगारपानी डोगोटो, पिथौरागढ निवासी ललित डोगोथर उर्फ आदित्य (29) के खिलाफ धोखाधड़ी, धोखाधड़ी, जालसाजी और जाली दस्तावेज तैयार करने सहित विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा, मुकदमा दायर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- नोएडा में उत्तराखंड STF ने गुलेल से सिपाही की आंख फोड़ने वाले आरोपित को दबोचा