Uttar Pradesh

Sant Kabir Nagar: जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली, दो बाइक को किया आग के हवाले

Sant Kabir Nagar: संत कबीर नगर जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान युवक के पैर में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

आरोपी हुआ मौके से फरार

दरअसल शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के चुरेब चौराहे के पास जमीन की पैमाइश को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हो गई. जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया. मारपीट के दौरान एक पक्ष में दूसरे पक्ष के एक युवक पर बंदूक से फायरिंग कर दी. वहीं फायरिंग से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही आरोपी ने पास खड़ी 2 मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गया.

Sant Kabir Nagar: घायल युवक का इलाज जारी

वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचा गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी सत्यजीत गुप्ता ने घटना का जायजा लेते जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

ये भी पढ़ें- LokSabha Election 2024: चुनाव प्रचार को जोर देने आज अयोध्या आएंगे PM मोदी, रामलला का आशीर्वाद लेकर करेंगे 2 KM लंबा रोड शो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button