
योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। हालांकि जानकारी के लिए बता दें इस तरह का फैसला कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड सरकार भी ले चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड की तर्ज पर प्रदेश में 60 साल या इससे अधिक उम्र के पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ देने का फैसला लिया है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया गया कि शासन ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। विभाग के अपर निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी की ओर से बीते हफ्ते के शुक्रवार को जारी परिपत्र में सभी जिलों से सूचना अधिकारियों से 60 साल या इससे अधिक उम्र के पत्रकारों का विवरण एक सप्ताह के भीतर देने को कहा है।
उत्तराखंड सरकार की तर्ज पर लिया गया फैसला
गौरतलब है कि पिछले महीने जुलाई में उत्तराखंड सरकार ने भी 60 साल से अधिक उम्र के पत्रकारों को पेंशन योजना के दायरे में लाने की घोषणा की थी। परिपत्र में कहा गया है, ‘‘उत्तराखण्ड शासन की भांति उत्तर प्रदेश के 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के वृद्ध पत्रकारों को पेंशन दिये जाने की अपेक्षा की गयी है।