बड़ी ख़बर

‘भारत सरकार ने हमें एक घंटे का समय दिया’, रॉयटर्स के अकाउंट ब्लॉक पर X का दावा

X on Reuters : गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रॉयटर्स का अकाउंट ब्लॉक हो गया था, लेकिन यह मामला तब दिलचस्प हो जाता है, जब यह दावा किया गया कि भारत सरकार की तरफ से रॉयटर्स के अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए नहीं कहा गया था. कोई तकनीकी दिक्कत आ गई थी. इसलिए ब्लॉक हो गया था. ग्लोबल अफेयर्स टीम ने यह भी कहा कि जनता के विरोध के बाद भारत सरकार ने एक्स से वैश्विक न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के दोनों अकाउंट @Reuters, @ReutersWorld को अनब्लॉक करने का अनुरोध किया. जिसके बाद एक्स ने इन्हें फिर से भारत में अनब्लॉक कर दिया.

आपको बता दें कि एक्स की ग्लोबल अफेयर्स टीम ने लिखा कि वह भारत में प्रेस की आजादी को प्रभावित कर रहे इस तरह के ब्लॉकिंग आदेशों से चिंतित है और सभी कानूनी विकल्पों की पड़ताल कर रहा है. X ने भारत में भी रहने वाले यूजर्स जिसके खिलाफ ब्लॉकिंग के आदेश दिए गए हैं. उनसे अपील की है कि वे इन ब्लॉकिंग आदेशों के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई करें और अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएं.

यह भी पढ़ें : ‘मुरमा जी और कोविड…’, राष्ट्रपति का नाम लेते हुए मल्लिकार्जुन खरगे की फिसल गई जुबान, वीडियो हो रहा वायरल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button