Uttar Pradesh

Wolf Attack : पुरुष मशाल लेकर देते पहरा, बच्चों को साड़ी से बांधकर सो रहीं महिलाएं

Wolf Attack : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक है। पिछले डेढ़ महीने के भीतर 9 लोगों की जान जा चुकी है। लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। पुरुष लोहे की छड़ें, डंडे और मशालें लेकर पहरा देते हैं और ‘जागते रहो’ का नारा लगाते हैं, जबकि महिलाएं अपने बच्चों को अपनी साड़ियों से बांधकर सोती हैं।

इन भेड़ियों की वजह से बहराइच जिले के महसी तहसील क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गांवों में रहने वाले 50 हजार लोग डर के साये में रह रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर खूब राजनीति भी हो रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। वहीं भेड़ियों के हमले में लोगों की मौत होने के बाद प्रशासन की तरफ से ‘ऑपरेशन भेड़िया’ लॉन्च किया गया है। 

वहीं बहराइच में वन विभाग की टीमों का नेतृत्व कर रहे बाराबंकी के प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि अभी जो हमने पैरों के निशान देखें हैं उनमें एक भेड़िए के पैर में कोई दिक्कत पाई गई है जिसकी वजह से वह सही से चल नहीं पा रहा है और आसानी से शिकार करने में भी परेशानी हो रही है, इसलिए वह आसान शिकार की तलाश में है।

बता दें घाघरा के कछार में बुधवार को सर्च आपरेशन के दौरान वन विभाग के ड्रोन कैमरे में तीन भेड़ियों की तस्वीर कैद हुई। आपरेशन भेड़िया में लगे कर्मचारियों ने उसे पकड़ने की कवायद तेज कर दी है।

मृतकों को लेकर डीएम मोनिका रानी की तरफ से कहा गया कि उनके परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रजान की जाएगी। डीएम की तरफ से आगे बताया गया कि इन हमलों के चपेट में आने वाले गांवों में क्रिटिकल गैप फंड के तहत 20 लाख रुपये से सोलर और हाईमास्ट लाइट लगवाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button