Other Statesवायरल

आर्यन खान के साथ सेल्फी लेने वाला गवाह किरण गोसावी गिरफ्तार

मुंबई: क्रूज शिप ड्रग मामले में NCB के गवाह किरण गोसावी को पूणे पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया था। गोसावी आर्यन मामले में एनसीबी का गवाह है।

पुणे पुलिस के कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने गोसावी की गिरफ्तारी की जानकारी दी। गवाह गोसावी को 2018 के धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

किरण गोसावी पर 3 लाख रूपये की फिरौती के साथ नौकरी का झांसा देकर मालदीव भेजने का आरोप है।

https://twitter.com/ANI/status/1453543280965128195?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1453543280965128195%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-59072915

क्रूजशिप केस में सुपरस्टार शाहरूख खान के बेटे की गिरफ्तारी के बाद गोसावी की आर्यन खान के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। जिसके बाद से किरण गोसावी और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गया था।

मुंबई ड्रग मामले में एनसीबी के एक अन्य आरोपी प्रभाकर ने किरण गोसावी पर 25 करोड़ रूपये की फिरौती मांगने का आरोप लगाया था।

किरण गोसावी

Related Articles

Back to top button