
WI vs PAK 2nd T20 : वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज हुई. दूसरे टी20 मैच में रोमांच आखिरी गेंद तक रहा. वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया और सीरीज 1 – 1 से बराबर हो गई. आखिरी गेंद तक मैच का रोमांच बना रहा. आखिरी ओवर फेंकने के लिए शाहीन शाह अफरीदी आए. जेसन होल्डर ने चौका मारा और वेस्टइंडीज को जीत दिलाई. जेसन होल्डर ने गेंदबाजी में भी योगदान दिया. उन्होंने 4 विकेट लिए. ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
आपको बता दें कि पाकिस्तान 133 रन पर सिमट गई थी. वेस्टइंडीज को जीत के लिए 134 रन बनाने थे, लेकिन टीम की शुरुआत की बता करें तो अच्छी नहीं रही. मोहम्मद नवाज ने दोनों सलामी बल्लेबाज की बात करें तो एलिक एथनाज (2) और ज्वेल एंड्रू (12) पर आउट हो गए. इसके बाद उन्होंने कप्तान शाई होप (21) रन ही बना पाए. गुडाकेश मोती (28) रन बनाए. अंत में जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड की पारी जीत की तरफ ले गई. अपनी टीम को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीत दिलाई.
ये रहा पूरा मैच
दरअसल, अब आपको पूरे मैच का हाल बताते हैं. वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 8 रन बनाने थे, दूसरी ही गेंद पर रोमारियो शेफर्ड 15 रन पर आउट हो गए. मैच आखिरी गेंद खेला गया. वेस्टइंडीज को आखिरी गेंद पर 4 रन बनाने थे. मैच आखिरी गेंद तक पहुंच गया और वेस्टइंडीज को आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे. अफरीदी ने वाइड गेंद फेंकी. अब सिर्फ 3 रन ही बनाने थे. आखिरी गेंद पर जेशन होल्डर ने चौका मारा और टीम जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप