Once View Audio Feature: Whatsapp लाया गजब का फीचर, एक बारी सुनने पर होगा वॉयस मैसेज गायब

Whatsapp Feature Update
मेटा के स्वामित्म वाली कंपनी Whatsapp (Once View Audio Feature Details In Hindi) अपने यूजर के लिए एक शानदार फीचर लेकर के आया है। हालांकि अब तक इस फीचर को आप सभी सिर्फ इमेज सेंड करने में ही इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन अब यह फीचर को कंपनी ने वॉयस के साथ पेश किया है। आइए विस्तार से इस शानदार फीचर के बारें में जानते हैं।
Once View Audio Feature Details In Hindi
इस फीचर का इस्तेमाल काफी सरल होने वाला है। यूजर्स की निजता को और अधिक बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस फीचर को ऐप में लॉन्च किया है। अब तक इस फीचर का इस्तेमाल केवल इमेज के लिए ही किया जाता था। लेकिन व्यू-वन्स फीचर वाले इस कमाल के फीचर को कंपनी ने वॉयस स्पोर्ट के लिए भी जो़ड़ दिया है।
इस फीचर से होंगे कई फायदे
कई बार ऐसा होता है कि आप किसी वॉयस को ज्यादा टाइम के लिए किसी की चैट्स बॉक्स में रखना नहीं चाहते। उस वॉयस का गलत इस्तेमाल ना हो जाए केवल इसी कारण। इसी समस्या का हल निकालते हुए कंपनी मार्केट में इस फीचर को लेकर के आई है। हालांकि इस फीचर के तहत सामने वाला व्यक्ति स्क्रीन रिकॉर्ड कर के भी आपकी वॉयस या फिर इमेज को सेव नहीं कर सकता है। साथ ही यदि एक बार सामने वाले व्यक्ति ने आपके इस मेसेज को ओपन कर के देख लिया दोबारा उस मेसेज को ओपन करना असंभव हो जाता है। सुरक्षा को बढ़ाने के लिए ही इस शानदार फीचर को ऐप में लाया गया है।
ऐसे करेगा फीचर काम
इस फीचर के काम करने की बात की जाए तो इसे इस्तेमाल करना काफी सरल होने वाला है। उदहारण के तौर पर आप अपने व्हाचट्स ऐप पर पहले वॉयस मेसेज को रिकॉर्ड कर लें और उस व्यक्ति को भेजना चाहते हैं उसकी चैट्स को ओपन कर लें। एक बार वॉयस के रिकॉर्ड हो जाने के बाद आपको one सिंबल दिखाई देगा जिसे क्लिक करने से आप इस फीचर को काफी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। आपको बता दें कि इस फीचर की मदद से कंपनी अपने यूजर्स की सुरक्षा को बेहतर बनाने का काम कर रही है।
Tags: हिन्दी ख़बर | Tech News | WhatsApp Update