Wednesday : बुधवार के दिन की जाती है भगवान गणेश की पूजा, जाने कैसे करें बुधवार व्रत ?

Wednesday
Wednesday : हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य करने से पहले भगवान गणेश का नाम जरूर लिया जाता है। बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करना शुभ माना जाता है। सनातन धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। बुधवार के दिन गणेश जी के साधक व्रत किए जाते है। यह माना जाता है कि गणेश जी की पीठ के पीछे की तरफ दरिद्रता का वास होता है।
गणेश जी के व्रत आप किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के बुधवार से शुरू कर सकते है। गणेश जी के व्रत शुरू करने के बाद आप 7, 11 या 21 बुधवार का संकल्प ले सकते है। संकल्प पूरा होने के बाद उद्धापन करना जरूरी है। इस से व्रत को पूर्ण माना जाता है। बुधवार के दिन भगवान गणेश के साथ बुध देव की भी पूजा करें। इस से बुध देव की भी क्रपा होती है।
कैसे करें बुधवार व्रत
गणेश जी के व्रत शुरू करने के लिए बुधवार के दिन सूर्य उदय से पहले उठ कर स्नान करें और पूजा की चौकी स्थापित कर संकल्प लें। बुधवार व्रत की कथा और गणेश जी की आरती करें। शाम के समय भगवान गणेश की पूजा कर के सात्विक भोजन ग्रहण करें। बुधवार व्रत में ध्यान रहे की नमक का सेवन न करें। इस व्रत में एक बार ही खाना चाहिए और आप दूध, दही, फल, मूंग दाल का हलवा आदि का सेवन कर सकते है।
माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा अवश्य की जाती है। माता लक्ष्मी के कोई संतान नहीं थी। जब माता पार्वती को यह पता चली कि माता लक्ष्मी कोई संतान न होने के कारण दुखी हैं तो उन्होंने माता लक्ष्मी की गोद में बालक गणेश को बैठाया और कहा कि गणेश माता लक्ष्मी का भी पुत्र है। यह सुन वह बहुत प्रसन्न हुई और कहा कि यदि कोई उनके साथ गणेश जी की पूजा नहीं करेगा तो उस मनुष्य को कभी सुख – समृध्दि और लक्ष्मी प्राप्त नहीं होगी। उसके बाद से माता लक्ष्मि के साथ भगवान गणेश की भी पूजा की जाती है।
यह भी पढ़ें : http://Jyotish Shastra : जानें क्या है आपका राशिफल ? इन बातों का रखें ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप