Weather: दिल्ली वासियों को मिलेगी गर्मी से राहत, तो ओडिशा समेत इन राज्यों पड़ेगी भीषण गर्मी, चेतावनी जारी

Weather: दिल्ली वासियों को मिलेगी गर्मी से राहत, तो ओडिशा समेत इन राज्यों पड़ेगी भीषण गर्मी, चेतावनी जारी
Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार 16 अप्रैल को सुबह खिली हुई धूप नजर आई. तो वहीं आइएमडी ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह दिल्ली का अथिकतम तापमान 35 डिग्री तक बना रहेगा.
दिल्ली वासियों को मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के भविष्यवाणी के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक दिल्ली वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. IMD ने राजधानी दिल्ली में दो दिन और आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने 19 और 20 अप्रैल को राज्य में तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा का अलर्ट जारी किया है.
Weather: इन राज्यों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी
बता दें कि मौसम विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों को लेकर लू का अलर्ट जारी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 19 अप्रैल तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लू का दौर जारी रहेगा. तो वहीं, IMD नेआंध्र प्रदेश में 18 अप्रैल तक और तेलंगाना में 17 से 18 अप्रैल तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. साथ ही मंगलवार यानी आज उत्तर गोवा में अलग-अलग स्थानों में हीटवेव की स्थिति बने रहने के आसार हैं.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप