Delhi NCRमौसम

दिल्ली में करवट लेगा मौसम!, आज और कल झमाझम बारिश

देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हल्की बारिश होने के बाद भी यहां उमस चरम पर है। भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आज भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और शाम तक हल्की बारिश होने की संभावना है.

ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम
आज यहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री जबकि न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है लेकिन लोगों को अभी भी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि मौसम विभाग का ये अनुमान है कि अगले हफ्ते से मौसम में यहां परिवर्तन हो सकता है और लोगों को राहत मिल सकती है. आज दिल्ली में पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. लेकिन एक सकारात्मक बात ये है कि पिछले कई दिनों हुई लगातार बारिश के कारण यहां के प्रदूषण में कमी आई है.


नोएडा की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री और गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने के आसार है. दिल्ली का जहां ये हाल है, वहीं दूसरी ओर देश के दूसरे राज्यों में भी आज हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है.

उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है तो वहीं उत्तराखंड में आज भी मौसम खराब ही रहेगा इसलिए यहां अगले तीन दिन तक कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है. केरल में हल्की बारिश होने के आसार हैं तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक और केरल में हल्की बारिश होने के आसार हैं तो वहीं हिमाचल में मेघ बरस सकते हैं.पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में जमकर बादल बरसेंगे तो वहीं उड़ीसा, झारखंड के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और कोंकण-गोवा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Related Articles

Back to top button