Weather Updates: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी से हुई दिन की शुरुआत, जानिए ताजा अपडेट

Weather Updates today: देश में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव होता नजर आ रहा है. मैदानी इलाकों में सुबह के समय ठंड और रात को ठंड का अनुभव हो रहा है. हालांकि दोपहर के समय धूप निकलने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. इस बीच दिल्ली-NCR में मंगलवार सुबह को हल्की बूंदाबांदी से दिल की शुरूआत हुई है. वहीं आज पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बर्फबारी होने का आसार है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में आज बर्फबारी हो रही है.
दिल्ली के कई जगहों पर हुई बारिश
दिल्ली-एनसीआर में आज दिन की शुरूआत बारिश के साथ हुई. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
पंजाब, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR के अलावा बिहार, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार समेत कई राज्यों में आज बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक 1 और 2 मार्च को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. जिसके कारण तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. वहीं मार्च के दूसरे सप्ताह में न्यनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी.
ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश बताएं क्यों नहीं हो रहा मंत्रिमंडल विस्तार- तेजस्वी यादव
हरियाणा के इन जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 29 फरवरी तक मौसम खुश्क रहेगा. वहीं मौसम विभाग ने 1 मार्च को राज्य के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी कर बारिश की आशंका जताई है. आज कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, फतेहाबाद, फतेहाबाद हिसार जिले में गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.
झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने पुर्वानुमान लगाया है कि मंगलवार को चतरा, पलामू, कोडरमा, गढ़वा, लोहरदगा और लातेहार, के निकटवर्ती मध्य भाग रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला और गुमला में बूंदाबांदी होने की आशंका जताई है. इसके अलावा दक्षिणी भाग पूर्वी औऱ पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप