Advertisement

सीएम नीतीश बताएं क्यों नहीं हो रहा मंत्रिमंडल विस्तार- तेजस्वी यादव

Tejashwi to CM Nitish

Tejashwi to CM Nitish

Share
Advertisement

Tejashwi to CM Nitish: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जन विश्वास का एक चरण पूरा हो चुका है. इस दौरान उन्होंने अपनी जनसभाओं में भाजपा और नीतीश पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। वहीं उन्होंने प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी बात की।

Advertisement

‘आखिर क्या है कारण…’

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 20 तारीख से हम घूम रहे हैं और हर जाति, हर वर्ग के लोगों का अप्रत्याशित समर्थन मिला है। बिहार में जिस तरह का राजनीतिक क्रम चल रहा है, तो एक बड़ा सवाल उठता है कि अब तक एक महीना हो गया है और अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार क्यों नहीं हुआ? आखिर क्या कारण है…मुख्यमंत्री को इस बारे में बताना चाहिए…यह सबसे बड़ा मुद्दा है।

आज से शुरू होगा दूसरा चरण

तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत 25 फरवरी यानि रविवार से हो रही है. इस संबंध में आरजेडी की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है। इसमें बताया गया कि इस बार तेजस्वी आम सभा नहीं करेंगे वह विभिन्न जगहों पर रोड शो करेंगे।

मजार पर की चादरपोशी

तेजस्वी यादव अपनी जन विश्वास यात्रा के दूसरे चरण के क्रम में हाजीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने हाजीपुर में मजार पर चादरपोशी की। इस दौरान उनके काफिले समर्थकों ने खूब फूल बरसाए। काफी संख्या में लोग यात्रा के दौरान मौजूद रहे और तेजस्वी यादव जिंदाबाद का नारा लगाते नजर आए।

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार ने अपनी धर्मपत्नी एवं समाजसेवी मंजू सिन्हा दी श्रद्धांजलि

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *