Weather Update: राजधानी दिल्ली में ठंड का कहर जारी, IMD ने दी और ठंड बढ़ने की चेतावनी

Cold Wave alert
Share

IMD Weather Update: दिल्ली में लगातार ठंड का सितम जारी है. ये शीतलहर लोगों को मनाली की ठंड की याद दिलाने लगी है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में पारा लगातार गिर रहा है और दिल्ली में तो यह 4 डिग्री तक पहुंच गया है.

इस बीच मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली में और ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है. कई राज्यों में छा रहे कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. पंजाब के बठिंडा में तो विजिबिलिटी आज 0 रही और अमृतसर में 25 रही. कश्मीर में भी बर्फबारी के चलते ठंड बढ़ने लगी है और न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे चला गया है.

डल झील में बर्फ जमी दिखने लगी है. पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली के साथ उत्तरी राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल में अगले 2 दिनों तक शीतलहर की संभावना जताई गई है. गुजरात में भी ठंड बढ़ने की चेतावनी दे दी गई है.