
पंजाब समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज अब तेजी से बदलता हुआ नजर आ रहा है। बता दें आने वाले दिनों में पंजाब के कई इलाकों में मौसम विभाग द्वारा भयंकर ठंड पड़ने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं पंजाब कई शहरों में तापमान में हल्की उछाल देखने को मिली है। हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। वहीं रविवार को पंजाब में सबसे ठंडा शहर 6.2 डिग्री तापमान के साथ बठिंडा सबसे ठंडा बना रहा और सबसे अधिक अधिक 29 डिग्री के अधिकतम तापमान के साथ पटियाला सबसे गर्म रहा।
बठिंडा रहा सबसे ठंडा
पंजाब में रविवार के अधिकतम तापमान में शनिवार की तुलना में 0.1 डिग्री का उछाल देखने को मिला है। जोकि सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक रहा। उधर, न्यूनतम तापमान में शनिवार के मुकाबले कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में पंजाब के कई शहरों में कोहरा पड़ने की संभावना जताई है। हालांकि कई शहरों में पारा तेजी से लुढ़कने की भी संभावना जताई गई है। वहीं बठिंडा के बाद फरीदकोट का न्यूनतम तापमान सात डिग्री, मोगा व अमृतसर का न्यूनतम तापमान 7.4, बरनाला का 7.9, गुरदासपुर का 7.8, लुधियाना का 7.8 और पठानकोट का 8.5 डिग्री दर्ज किया गया।